BMI क्या है
कैसे नापे अपना बीएमआई (BMI)
बीएमआई को नापने का एक गणितीय फार्मूला होता है जो कि इस तरह होता है
BMI = आपका वजन Kg में ÷ (आपकी लम्बाई m. में)²
- आप सबसे पहले अपना वजन नाप लीजिये किलोग्राम में
- फिर आप अपना लम्बाई नापिए मीटर में
- फिर आप उपर दिए गए फार्मूला से अपना BMI नाप लीजिये
BMI क्या बताता हैं आपके बारे में
- यदि आपका BMI 18.5 से कम हैं तो आप underwieght हैं.
- यदि आपका BMI 18.5 से 25 तक हैं तो आप सामान्य हैं.
- यदि आपका BMI 25 से ज्यादा हैं तो आप मोटापे के शिकार होने वाले हैं.
- यदि आपका BMI 30 से ज्यादा है तो आप मोटापा से ग्रस्त हैं.
अगर आपको BMI के बारे अब भी समझ नहीं आया तो नीचे कमेन्ट कीजिए
👇

No comments:
Post a Comment