मोटापा एक जटिल समस्या है जिसके कई कारण हो सकते हैं जब शरीर में अत्यधिक वसा (FAT) का जमाव होने लगता है जिससे शरीर बेडोल हो जाता है। शरीर की चर्बी (FAT) अपने आप में कोई बीमारी नहीं है। लेकिन जब आपके शरीर में बहुत अधिक अतिरिक्त चर्बी (EXTRA FAT) जमा होने लगती है तब शारिरिक समस्या उत्पन्न कर सकती है अत्यधिक चर्बी यानी मोटापा अनेक बीमारियों को आकर्षित करने लगता हैमोटापा क्या है? (What is obesity?)
मोटापे से होने वाली समस्या
हाइपर्टेन्शन
मधुमेह
ह्रदय रोग
आर्थ्राइटिस (जोड़ों मे सूजन व दर्द होना )
नींद न आना
साँस फूलना
अत्यधिक पसीना
कैंसर

No comments:
Post a Comment